Facebook Two-Step Verification कैसे Enable करे?: Hello दोस्तों आज हम आपको बताएँगे की “Facebook Two-Factor Authentication कैसे Enable करे?” दोस्तों जैसा की आप जानते हो की वर्तमान समय में हर एक बन्दे के फ़ोन में Facebook App उपलब्ध होता है।
और आप ये भी जानते होंगे की इन Apps को Safe रखना आप के लिए, हमारे लिए और हम सब के लिए कितना जरुरी है। अच्छी बात यह है की Facebook अपने User को ध्यान में रखते हुए Facebook में “Facebook Two-Step Verification” Feature को दिया है।
दोस्तों आपको बता दे कि Facebook 5 Billion से भी ज्यादा Downloads इसीलिए Facebook अपने Users के Security का ध्यान रखते हुए Facebook Two-Factor Authentication इस Feature को दिया है।
अगर आप चाहते है की आपका Facebook App Safe रहे या आपके Facebook Account कोई हैक ना कर सके तो आपको अपने Facebook App को दुनिया के ख़तरनाक Hackers से बचने के लिए आपको इस Article को पूरा पढ़ना होगा।
Facebook Two-Factor Authentication कैसे Enable करे? | Short Summary
Step 1: सबसे पहले Menu में से Settings & Privacy पर क्लिक करे।
Step 2: Facebook Two-Factor Authentication Enable करने के लिए Settings पर क्लिक करे।
Step 3: अब Security and Login पर क्लिक करे।
Step 4: अब “Two-Factor Authentication” पर क्लिक करे।
Step 5: अब Text Message (SMS) वाले Option को Select करके Continue button पर क्लिक करे।
Step 6: अब अपना Facebook Number Select करे और Continue पर क्लिक करे।
Step 7: अब Facebook Number पर आये OTP को लिखे और Continue पर क्लिक करे।
Step 8: अब Facebook Account का Password Enter करके “Continue” पर क्लिक करे।
Step 9: अब आपके Facebook Account में Two-Factor Authentication Enable हो चूका है।
Short Summary नहीं समझ आया तो निचे Detail में पढ़कर Facebook में Two-Factor Authentication Enable करे।
Facebook Two-Factor Authentication क्या है?
Facebook Two-Factor Authentication दुनिया भर में प्रशिद्ध Facebook का एक ऐसा Feature है जो आपके Facebook Account को किसी दूसरे Smartphone में Login होने से पहले आपके नंबर पर एक OTP Send करता है।
और अगर Hacker इस OTP को अपने Device में नहीं लिखता है तो वह आपके Facebook Account को Hack नहीं कर सकता है। इस बात की 100% Guarantee है।
Note:- Two-Step Verification Or Two Factor Authentication एक ही चीज होता है। Facebook में Two Factor Authentication होता है।
Facebook Two-Factor Authentication कैसे Enable करे?

- Facebook me Two Factor Authentication Enable करने के लिए 3 lines वाले Menu पर क्लिक करे और फिर Settings & Privacy पर क्लिक करे।

- अब Settings पर क्लिक करे।

- अब Security and Login पर क्लिक करे।

- अब Two-Factor Authentication पर क्लिक करे।

- अब Text Message (SMS) वाले Option को Select करके Continue button पर क्लिक करे।

- अब आपने जो Phone Number Facebook पर दिया होगा वो Phone Number आपके यंहा Show होगा। अगर अभी ये Phone Number आपके पास नहीं है तो आप “Add Phone Numer” वाले option पर क्लिक करके दूसरा Phone Number Add कर सकते है। मेरे पास ये वाला है तो मई यही रहने देता हूँ और “Continue” पर क्लिक् कर देता हूँ।

- अब आपके Number पर Facebook पर एक OTP आ गया होगा उसको Enter करके “Continue” पर क्लिक करे।

- Friends, अब आप इसमें Facebook Account का Password Enter करके “Continue” पर क्लिक करे।
नोट: Password लिखने के बाद आपके Facebook Account में Two-Factor Authentication Enable हो जाएगा।
Conclusion at FB Two-Factor Authentication
दोस्तों कैसा लगा आपको हमारा ये Article (टू फैक्टर ऑथेंटिकेशन) कैसा लगा Comment करके जरूर बताये। और इस Article को अपने Friends के साथ जरूर Share करे ताकि वो भी अपने Facebook Account में Two-Step Verification Enable करके अपने Facebook Account को Secure कर सके।
Unknown says
its veary simple